आर सी सी निर्माण कार्य
ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर जरूरत के हिसाब से आरसीसी रास्तों का नव निर्माण कराने का कार्य भी अन्य विकास कार्यों के साथ साथ संपन्न कराया गया है| तथा आगे भी अभी कुछ ऐसे ही जरूरी कार्यों की कार्ययोजना बन चुकी हैऔर जल्द ही धरातल पर कार्यान्वित कर संपन्न करने का प्रयास जारी है |
आरसीसी रास्ते का नव निर्माण कार्य विभिन्न स्थानों पर :-
- चेटिया गढ़ी में नरेश के मकान से लक्ष्मण की दुकान तक आरसीसी रोड
- चेटिया गढ़ी मोहल्ले से राजेंद्र मामा के घर तक आरसीसी रोड
- शिव के मंदिर के पीछे ओमकार के मकान तक आरसीसी रोड
- गढ़ी मोहल्ले में रामोतार के घर के पास आरसीसी रोड
- गढ़ी मोहल्ले में धर्मेंद्र के मकान से बालवीर मास्टर जी के मकान तक आरसीसी रोड
- गढ़ी मोहल्ले में अरुण के घर से सुनील के मकान तक आरसीसी रोड
- मुकेश के मकान से रविंद्र जी के मकान तक इंटरलॉक का कार्य
- जाटव समाज में तेजपाल के मकान से रवि के मकान तक आरसीसी रोड
- रवि के मकान से टावर तक आरसीसी रोड
- टहनियां मोहल्ले से प्रताप के खेत तक आरसीसी रोड
- प्रेमवती मैरिज होम से रेनू के मकान तक आरसीसी रोड
- मनोज के मकान से नेपाल सिंह की चक्की तक आरसीसी रोड
- श्रवण के मकान से सुखबीर मुखिया के घर तक आरसीसी रोड
- शमशानों से अशोक पंडित के मकान तक आरसीसी रोड
- मुला के घर से पाछाया मोहल्ले तक आरसीसी रोड
- किरण पाल के मकान से मोहल्ला केदुवा तक आरसीसी रोड
- शिव मंदिर के सामने आरसीसी रोड
- राजा पंडित की दुकान से राजू गहलोत के घर तक आरसीसी रोड
- श्रवण के मकान से जितेंद्र के मकान तक आरसीसी