स्कूल मरम्मत और सुन्दरिया करण व पार्क विकास कार्य
तीनों स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर लगवाया
आंगनबाड़ी केंद्र:-
- आंगनबाड़ी केंद्र में टाइल वह पुताई का कार्य
- आंगनबाड़ी केंद्र में नए शौचालय बनवाए
स्कूल नंबर 1 :-
- स्कूल नंबर 1 में इंटरलॉकिंग का कार्य
- स्कूल नंबर एक में दीवारों पर टाइल वह पुताई का कार्य
- स्कूल नंबर एक में नए शौचालय का कार्य
- स्कूल नंबर एक में बच्चों के लिए झूले में खेलने का सामान
स्कूल नंबर 2:-
- स्कूल नंबर दो में टाइल में पुताई का कार्य
- स्कूल नंबर दो में बड़े हॉल की छत के लैंटर का कार्य
- स्कूल नंबर दो में नए शौचालय वह विकलांगों के शौचालय का कार्य
- स्कूल नंबर दो में बच्चों के लिए झूले वह खेलने का सामान
इंद्र गाड़ी स्कूल नंबर 3 :-
- इंद्रगड़ी स्कूल नंबर तीन में टाइल वह पुताई का कार्य
- इंद्र गाड़ी स्कूल नंबर 3 में टाइल वह रंगी पुताई वह लिखी का कार्य
- इंद्रगड़ी स्कूल में नए शौचालय वह विकलांगों के शौचालय का निर्माण
- इंद्रगड़ी स्कूल में बच्चों के लिए खेलने का सामान पार्क का निर्माण