खेल के मैदान व पार्क का निर्माण

हमारी ग्राम पंचायत को मिला पहली बार खेल का मैदान और पार्क जिसके लिए पिछले कई दशकों से युवा मांग कर रहे थे| पार्क में ओपन जिम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जिससे गांव के बच्चे पाकर बहुत खुश हैं|
वर्तमान ग्राम प्रधान  जी के कठिन परिश्रम के कारण जमीन भी उपलब्ध हो पाई और खेल के मैदान के साथ ओपन जिम भी मिल पाया | जिसको पाकर गाँव के युवाओं और बच्चों में जागा है एक नया जोश ओर उत्साह l

खेलने के लिए निम्न पार्कों का निर्माण:-

  • महाराजा आनंदपाल पार्क का कार्य
  • महाराजा आनंदपाल सिंह तोमर पार्क में महिलाओं के लिए पिंक ओपन जिम का निर्माण कार्य
  • अंबेडकर पार्क  का निर्माण
    • अंबेडकर पार्क में ओपन जिम का निर्माण
    • अंबेडकर पार्क में चार दिवारी का कार्य
    • अंबेडकर पार्क में नए गेट का निर्माण कार्य
    • अंबेडकर पार्क में नए शौचालय में बाथरूम का निर्माण कार्य
    • अंबेडकर पार्क में समरसेबल का कार्य

खेल के मैदान में बहुत से  खेलो का समय पर अयोजेन होता रहा हे जैसे :-

  • क्रिकेट
  • ट्रैक और फील्ड
  • कबड्डी
  • फ़ुटबॉल
Scroll to Top